Mashrafe Mortaza has admitted he was hurt the way the Bangladesh team management wanted to shove him out of the team and into retirement. The topic of Mortaza’s retirement started doing the rounds after last year’s World Cup following Bangladesh’s ouster ahead of the semifinals, and even though he’s continued to play on, the fast bowler decided to step down as the team’s ODI captain in March this year.
मशरफे मुर्तजा, बांग्लादेश क्रिकेट में इस खिलाड़ी का इतना योगदान शायद ही किसी और का होगा। प्रदर्शन के हिसाब से आप शाकिब अल हसन का भी नाम शामिल है. पर मशरफे मुर्तजा को देखकर लगता है कि वो क्रिकेट में आए ही इसलिए थे कि टीम बना सकूँ और सेवा कर सकूं। जबरदस्त लीडर रहे और बतौर कप्तान भी उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. पर करियर के अंतिम दौर में मशरफे मुर्तजा के साथ नाइंसाफी हो रही है. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है, जिसकी वजह से बांग्लादेश क्रिकेट में तूफ़ान आ गया है. जी हाँ, इस अनुभवी खिलाड़ी ने आरोप लगाया है कि उनका करियर खत्म करने की साजिश हो रही है.
#MashrafeMortaza #BCB #Bangladesh