Tik-Tok star and BJP leader Sonali Phogat has come into controversy after a public slap on the Hisar Market Committee Secretary Sultan Singh. A case has been registered against Sonali Phogat and his associates on the complaint of the Market Committee Secretary Sultan Singh. Sonali has also filed a complaint against Sultan Singh.
टिक टॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट हिसार मार्केट कमेटी के सेक्रेटरी सुल्तान सिंह को सरेआम थप्पड़ जड़ने के बाद विवादों में आ गई हैं।मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह की शिकायत पर सोनाली फोगाट और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं सोनाली ने भी सुल्तान सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
#SonaliPhogat #TikTokStarSonali