उज्जैन संभाग के संचालक ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

Bulletin 2020-06-05

Views 26

आगर-मालवा- कोरोना वायरस के संभावित मरीजों की पूर्व तैयारियों को लेकर जिला चिकित्सालय आगर में की गई व्यवस्थाओं का क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं उज्जैन डाॅ लक्ष्मी बघेल एवं संयुक्त संचालक डाॅ. अनुसुईया गवली (सिन्हा) ने निरीक्षण किया। इस अवसर पर संभागीय सांख्यिकी अधिकारी विजय गोठवाल, सीएमएचओ डाॅ. विजय कुमार, सिविल सर्जन डाॅ. एसके पालीवाल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरविन्द विश्नार, डाॅ डीएस परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राजेश गुप्ता, जिला मीडिया अधिकारी आरसी ईरवार, जिला मलेरिया अधिकारी प्रेमलता डाबी, डाॅ. संदीप नाहटा, एपिडीमोलाॅजिस्ट डाॅ. महेन्द्र यादव, डीपीएम राकेश चैहान आदि मौजूद रहै। क्षेत्रीय संचालक डाॅ. बघेल ने जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर में स्थापित कोरोना उपचार केन्द्र (डीसीएचसी) का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई। सेंटर में आईसीएमआर गाईडलाईन के अनुसार पलंग व्यवस्था, प्रत्येक बेड के पास आवश्यक सामग्री, वार्ड में टाॅयलेट की स्थिति, प्रत्येक बैड के पास सैनेटाईजर एवं पेयजल की व्यवस्था, खाने की सामग्री, वार्ड में मरीजों के उपयोगार्थ अलग से कंघा, साबुन, की व्यवस्था एवं प्रत्येक आईसोलेशन वार्ड में मरीजों के मनोरंजन हेतु टीवी आदि की व्यवस्थाओं के संबंध हेतु सीएमएचओ एव सिविल सर्जन को अवगत कराया गया। डीसीएचसी सेंटर में पलंग एवं साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक होने पर क्षेत्रीय संचालक एवं संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन की सराहना की गई।   

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS