If the Election Commission also gave the green signal for the Rajya Sabha elections, the political multiplication is happening in the states. At the same time, the Congress has finalized its name. Troubled by the frequent resignations of its MLAs ahead of the Gujarat Rajya Sabha elections, the Congress has played its trusted leader Mallikarjun Kharge for the Karnataka Rajya Sabha elections. The Congress announced its senior leader Mallikarjun Kharge as its candidate for the Rajya Sabha election from Karnataka on Friday.
चुनाव आयोग ने भी राज्यसभा चुनाव के लिए हरी झंडी दी तो सियासी गुणाभाग राज्यों में हो रहा है. वहीं कांग्रेस ने अपना नाम फाइनल कर लिया है. गुजरात राज्यसभा चुनाव से पहले अपने विधायकों के लगातार इस्तीफे से परेशान कांग्रेस ने कर्नाटक राज्यसभा चुनाव के लिए अपने भरोसेमंद नेता मल्लिकार्जुन खड़गे पर दांव खेला है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को कर्नाटक से राज्यसभा चुनाव के लिए शुक्रवार के अपना उम्मीदवार घोषित किया.
#RajyaSabhaElections2020 #MallikarjunKharge #oneindiahindi