World Environment Day: Lockdown में Environment हुआ Clean,जानिए पर्यावरण बचाने के खास उपाय।Boldsky

Boldsky 2020-06-05

Views 1

Large scale industrialization, urbanization, drainage of mineral resources are some of the factors which have played with our environment and have also caused heavy damage. Life cannot be imagined without nature. Nature is most important for all the necessities of life including breathing. The nature with which the existence of our life is connected, is being increasingly misused. Every year on 5 June is celebrated as 'World Environment Day' to make people aware of the requirements of work in life and to prevent the damage to nature.

बड़े पैमाने पर औद्योगिकीकरण , शहरीकरण , खनिज संसाधनों की निकासी कुछ ऐसे कारण हैं जिन्होंने हमारे पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया है और इससे भारी क्षति भी हुई है. प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. सांस लेने से लेकर भोजन सहित जीवन की हर आवश्यकताओं के लिए प्रकृति सबसे महत्वपूर्ण है. जिस प्रकृति से हमारे जीवन का अस्तित्व जुड़ा हुआ है, उसका तेजी से दुरुपयोग किया जा रहा है. जीवन में प्रकृति की आवश्यकताओं के बारे में लोगों को जागरूक करने और प्रकृति को हो रहे नुकसान को रोकने के लिए हर साल 5 जून को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.

#WorldEnvironmentDay

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS