खोज खबर में आज दिल्ली दंगों विपक्ष द्वारा बार-बार भड़काऊ भाषण में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का नाम आने के बाद न्यूज नेशन के वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने कपिल मिश्रा को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया. इस दौरान दीपक चौरसिया ने उनसे विपक्ष के उठाये जा रहे सवालों पर जवाब मांगे. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने बहुत ही बेबाकी से उन सवालों के जवाब दिए और विपक्ष की बोलती बंद कर दी. कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली दंगों को रोकने के लिए और शाहीन बाग को हटाने के लिए मैंने जो कुछ भी किया उस पर मुझे गर्व है.