India and Australia on Thursday announced a Shared Vision for Maritime Cooperation in the Indo-Pacific region and Comprehensive Strategic Partnership as they concluded nine arrangements including Mutual Logistics Support (MLSA) for their navies amid China’s aggression in the Indo-Pacific region.For more information watch video,
चीन को सबक सिखाने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया भी भारत के साथ खड़ा हो गया है. आज पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम स्कॉट मरीसन के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल मीटिंग हुई. जिसमें कोरोना संकट और चीन की विस्तारवादी मानसिकता से निपटने पर चर्चा हुई. क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के बीच चीन अपनी विस्तारवादी मानसिकता के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही घेरने में जुट गया है. देखें वीडियो
#IndiaChinaTension #PMModi #Australia