Former England captain Michael Vaughan slammed the England team management for failing to inform Liam Plunkett appropriately about his omission from the England team. That Plunkett, the 35-year-old fast bowler, had to come to know about his omission through social media was a “disgrace,” Vaughan said in a podcast with former left-arm spinner Phil Tufnell. Plunkett hasn’t played for England since helping the team win the World Cup last year. He also wasn’t included in the list of 55 who were asked to resume training last week following the coronavirus hiatus.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियम प्लंकेट के साथ हो रही नाइंसाफी से माइकल वॉन खुश नहीं हैं. इग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लिश टीम मैनेजमेन्ट की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये काफी अपमानजनक है कि तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट को बाहर होने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली. गौरतलब है कि इंग्लैंड की खिताबी जीत में उसके तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का भी अहम रोल था. लेकिन वर्ल्ड कप के बाद अचानक प्लंकेट को टीम से बाहर कर दिया गया. टीम में वापसी तो छोड़िए हाल ही में ट्रेनिंग के लिए जारी की गई 55 खिलाड़ियों की सूची में भी प्लंकेट का नाम नहीं है और अब ये तेज गेंदबाज इंग्लैंड छोड़ना चाहता है.
#MichaelVaughan #England #LiamPlunkett