In a chat with cricket expert Harsha Bhogle on Cricbuzz, Hardik admitted that he is the sort of person who accepts his mistakes and moves on in order to ensure he doesn't repeat them again. Calling himself a 'family guy', the 26-year-old said that his family is his backbone and without them, his existence holds no importance. Speaking of the immediate reaction of the Koffee with Karan controversy where he was accused of casual sexism, Hardik said that the aftermath of the incident saw his family being abused which is what hurt him the most.
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं. कुछ दिन पहले जब सोशल मिडिया पर पांड्या पिता बनने की खबर दी थी. तो लोगों ने हार्दिक पांड्या का जमकर मजाक उड़ाया. लॉकडाउन में हार्दिक पांड्या ने नताशा से शादी रचाई और अब वो पहले पिता बनने का इन्तजार भी कर रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब पांड्या ट्रोलर्स के निशाने पर आए हैं. इससे पहले भी भारत के इस स्टार खिलाड़ी को लेकर मजाक उड़ता आया है. कॉफी विद करण शो में विवादित बयान देने के बाद हार्दिक पांड्या जमकर ट्रोल हुए थे. इस विवाद के कारण तो बीसीसीआई ने उन्हें और केएल राहुल को निलंबित कर दिया था.
#HardikPandya #KoffeeWithKaran #HarshaBhogle