ब्यावर-गोमती फोरलेन का सपना होगा साकार

Patrika 2020-06-03

Views 185

जयपुर। प्रदेशवासियों के लिए खुशखबरी है। ब्यावर गोमती फोरलेन के 100 किमी हेतु 722 करोड़ की आर्थिक स्वीकृति मिल गई है। सांसद दीयाकुमारी ने बताया कि 100 किलोमीटर लम्बाई का यह प्रोजेक्ट दो भागों में पूरा होगा। ब्यावर- गोमती राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 को फोरलेन में विकसित करने के प्रोजेक्ट को लगभग 722 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है।

पहले भाग में लगभग 50 किमी लम्बाई को 380.29 करोड़ रुपये तथा शेष 50 किमी लम्बाई को 341.33 करोड़ रुपए व्यय कर विकसित किया जाएगा। योजना के अनुसार 6 फ्लाई ओवर सहित 40 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा। ब्यावर से गोमती तक फोरलेन कार्य हो जाने के बाद दिल्ली से जयपुर, अजमेर, ब्यावर, राजसमंद, उदयपुर और अहमदाबाद तक यात्रा सुगम हो जाएगी। सांसद दीयाकुमारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ ही पूरी केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS