पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शायराना" /> पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शायराना"/>
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शायराना अंदाज़ में अपने इरादों को ज़ाहिर कर दिया है कि भले ही उनकी सरकार गिर चुकी है लेकिन वे अभी भी मैदान में डटे है। कमलनाथ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शायराना अंदाज़ में कह रहे हैं कि "तुम कब तक मुझको रोकोगे"। दरअसल कमलनाथ की पीआर एजेंसी और टीम कमलनाथ ने ये धमाकेदार वीडियो जारी किया है। इसकी शुरूआत में कमलनाथ कह रहे हैं कि अब मेरी सरकार नहीं है, अब तो मैं ज्यादा समय दूंगा। इसके ठीक बाद सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की आवाज़ में एक कविता आती है "मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं, तुम कब तक मुझको रोकोगे”, और इसी ऑडियो के साथ साथ कमलनाथ के अलग अलग अंदाज वाली फोटो चलती रहती है। वीडियो के आखिर में कमलनाथ कह रहे हैं कि हम हर हाल में नया मध्यप्रदेश रचने का सपना साकार करेंगे। इस वीडियो के माध्यम से कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि अभी वो मैदान से हटे नहीं है।