Indian Premier League|IPL|IPL Facts|IPL Records|Cricket|IPL News|Most Sixes in an IPL innings|Brendon McCullum|Chris Gayle|
दुनियाभर में फैली महामारी की वजह से बाकी खेलों की तरह ही Cricket पर भी रोक लगी हुई है. जब पूरी दुनिया संक्रमित होने के डर से घर में बैठी हुई है तो ऐसे में हम आपके लिए रोजाना क्रिकेट के कुछ जबरदस्त Records और फैक्ट्स की जानकारी लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. इस वीडियो में हम आपको IPL की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
#IndianPremierLeague #IPL #IPLFacts