watch-video-three-snake-mating-at-village-of-amreli-gujarat-goes-viral
मोरबी। अभी तक आपने दो सांपों की जोड़ी के प्रणय वाले दृश्य देखे होंगे, लेकिन गुजरात के एक गांव में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां मोरबी जिले की टंकारा तहसील में जंगली क्षेत्र से भूतकोटड़ा गांव पहुंचे तीन सांप एक साथ नाचते देखे गए। तीन सांपों की इस जोड़ी कुछ लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद सूचना फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई।