परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई ने शुरू की टेली काउन्सलिंग

Patrika 2020-06-03

Views 81

— 1 से 15 जुलाई तक होंगी शेष रही परीक्षा
— सुबह 9.30 से शाम 5 बजे तक मिलेगी सुविधा



जयपुर। सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं की शेष रही परीक्षाओं के लिए टेली काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए 15 जुलाई तक हेगी। परीक्षाएं 1 से 15 तक होंगी। टेली काउंसलिंग की सुविधा विद्यार्थी सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक सप्ताह के सातों दिन ले सकेंगे।


दो फीचर होंगे काउंसलिंग के लिए
सीबीएसई की ओर से आईवीआरएस और लाइव काउंसलिंग सेवा टोल फ्री नंबर-1800-11-8004 पर मिलेगी। सामान्य प्रश्नों के जवाब टेलीऑपरेटर्स देंगे। मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग के लिए 73 काउंसलर्स और प्रिंसिपल्स की सेवाएं ली जाएंगी।


विदेशी विद्यार्थियों को भी सुविधा
सीबीएसई ने विदेशी विद्यार्थियों की भी मदद के लिए काउंसलिंग सेवा शुरू की है। ओमान, सिंगापुर, कतर, यूएई, सऊदी अरब, जापान, नेपाल, कुवैत और यूएसए के विद्यार्थियों के लिए 21 वॉलंटियर्स की सेवाएं ली जा रही हैं। हालांकि बोर्ड विदेश के स्कूलों में परीक्षाएं नहीं कराएगा।


ये भी मिलेगी जानकारी
- कोरोना काल में विद्यार्थियों और पैरेंट्स के लिए उपयोगी टिप्स दिए जाएंगे
- डेली प्रोटोकाल के बारे मे बताया ​जाएगा, स्वयं की देखभाल की जानकारी दी जाएगी, घर में कैसे पढ़ाई जारी रखें या क्या क्या सीख सकते हैं, इसके बारे में भी बताया जाएगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS