भोजपुरी फिल्मो के सुपरहिट गाने देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा ने अपनी आवाज़ में एक गाना गाया है जिसके बोल है 'बारिश '.बारिश का सुहाना मौसम की शुरुवात हो गई है और इसी बिच इस गाने को रिलीज़ किया गया है.इस गाने को दर्शक काफी बेहद पसंद कर रहे है.
आशीष वर्मा ने भोजपुरी के कई हिट सांग्स दिए है और कई सुपरस्टारों के गानों में अपना संगीत दिया है.आशीष वर्मा की आवाज़ में गाया हुआ गाना 'बारिश ' को लेकर कई कलाकारों ने उनकी तारीफ़ की.