टिड्डी मध्यप्रदेश से लगती छत्तीसगढ़ के कोरया जिले में प्रवेश कर चुकी है, जहां किरी और ज्वाराटोला इलाके में आए टिड्डी के छोटे से दल पर स्प्रे करके हाथों-हाथ काबू कर लिया गया। उधर झारखण्ड सरकार ने अपने सभी 24 जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।