When it comes to swing bowling, there has never been any bowler in modern cricket history who has come anywhere close to former Pakistan great Wasim Akram. He debuted for Pakistan in an ODI in 1984, when he was 18 years old, and in the next 18 years, became one of the greatest exponents of swing bowling. In Test cricket, he claimed 414 wickets while in ODIs, he was the record holder with 502 wickets before Muralitharan (503 wickets) eclipsed him. As far as swing bowling was concerned, he could do everything. The out-swing, the in-swing, vicious reverse swing and everything in between.
वसीम अकरम, आप स्विंग का सुलतान कह लीजिये या फिर स्विंग गेंदबाजी का पर्याय. कहा जाता है कि जब वसीम अकरम गेंदबाजी करते थे. तो बल्लेबाजों मेंखौफ पैदा हो जाता था. वसीम अकरम शोएब अख्तर जितनी तेज गेंद नहीं फेंकते थे. मगर, हमेशा विकेट निकलने की काबिलियत रखते थे. यही वजह है कि वनडे क्रिकेट में उन्होंने सबसे पहले 500 विकेटों का आंकड़ा पार किया. अगर, ग्रोइन इंजरी और डायबिटीज से परेशान न होते तो शायद वनडे क्रिकेट में विकेट का आंकड़ा 600 के पार जाता. खैर, 3 जून 1966 को वसीम अकरम अपना हैप्पी बर्थडे मनाते हैं. इसी ख़ास मौके पर आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं इस महान तेज गेंदबाज के बारे में कुछ दिलचस्प बातों से जो शायद ही आप जानते हों.
#WasimAkram #Pakistan #SultanofSwing