US Protest : Chris Gayle gets furious over George Floyd death due to Racism | वनइंडिया हिंदी

Views 4.3K

Chris Gayle on Monday joined a bandwagon of sports stars condemning the killing of George Floyd, an African-American man who died in Minneapolis after a white police officer knelt on his neck. A video footage of George Floyd's arrest went viral on social media on the day of his death on May 25 in which a white police officer can be seen kneeling on the neck of Floyd for nearly 9 minutes before he died. Gayle wrote on social media that racism is an issue that exists even in cricket and even he has faced it being a black man.

क्रिस गेल ने अपनी इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा कि किसी और की तरह अश्‍वेत के जीवन का भी मतलब हैं. सभी नस्‍लवादी लोग अश्‍वेत लोगों को बेवकूफ समझना बंद करें. यहां तक कि हमारे ही कुछ अश्‍वेत लोग दूसरों को ऐसा करने का मौका देते हैं. खुद को नीचा समझने के इस सिलसिले को रोको. मैंने दुनियाभर में यात्रा की और इस भेदभाव का अनुभव किया, क्‍योंकि मैं अश्‍वेत हूं. मेरा भरोसा कीजिए, यह लिस्‍ट लंबी है. रंगभेद सिर्फ फुटबॉल में नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी है. यहां तक कि टीमों के अंदर भी है. अश्‍वेत व्‍यक्ति के रूप में मुझे इस छड़ी का अंतिम सिरा मिल गया. अश्‍वेत और शक्तिशाली. अश्‍वेत और गर्व."

#ChrisGayle #GeorgeFlyod #Racism

Share This Video


Download

  
Report form