After the death of black African-American man George Floyd, violent protests began in many parts of the US, leading to war conditions in the country. A Minneapolis police officer holding a knee on George's neck has caused anger among Americans. The protests that began after the death of African-origin George Floyd in police custody in the US reached the White House. At the same time, according to George's autopsy report, he was not suffering from any disease
अश्वेत अफ्रीकी-अमेरिकन व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉएड की मौत के बाद अमेरिका के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए, जिससे देश में युद्ध के हालात पैदा हो गए हैं। एक मिनियापोलिस पुलिस अधिकारी के जॉर्ज की गर्दन पर घुटना रखने से अमरिकी लोगों के बीच गुस्सा है।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहे अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों की आंच व्हाइट हाउस तक जा पहुंची है। वहीं जॉर्ज की ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक वह किसी भी बीमारी से पीड़ित नहीं थे।
#GeorgeFloyd #GeorgeFloydAutopsyreport #USProtest #GeorgeFloydUSProtest