Migrant laborers continue to flee in the Corona virus lockdown. Meanwhile, vehicles full of laborers are falling victim to accidents. One such case has come from Rajnandgaon in Chhattisgarh where the bus going from Mumbai to Kolkata was overturned. In which 7 people were injured. The incident took place just 5 km from Rajnandgaon. The injured have been admitted to the hospital. Where treatment continues.
कोरोना वायरस लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इस बीच मजदूरों से भरे वाहन हादसों के शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से आया है जहां मुम्बई से कोलकाता जा रही श्रमिकों की बस पलट गई. जिसमें 7 लोग घायल हो गए। ये घटना राजनांदगांव से महज 5 किमी दूर हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां इलाज जारी है.
#MigrantWorker #BusAccident #Lockdown