देशव्यापी लॉक लॉक डाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो गया. इसके साथ ही सरकार ने पांचवें चरण के लिए नई दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. लॉक डाउन के पांचवे चरण में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में ही पाबंदियां लागू रहेंगी.अब सरकार धीरे-धीरे लॉक डाउन को खोलने की तरफ बढ़ रही है. इसलिए लॉक डाउन 5 को अनलॉक 1नाम दिया गया है .अनलॉक1 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी क्षेत्रों में लगभग सभी दुकानें खोलने की अनुमति दे दी गई है. उद्योग धंधे भी फिर से शुरू हो गए हैं. सरकारी और निजी कार्यालयों में पूरे स्टाफ को आने की इजाजत भी सरकार ने अब दे दी है. इसके अलावा सार्वजनिक परिवहन भी फिर से शुरू हो गया है. इतनी सारी छूट देने के पीछे सरकार का मकसद आर्थिक गतिविधियों को फिर से शुरू करना है. मगर सवाल यह उठता है कि लंबे समय से बंद आर्थिक गतिविधियां एकाएक फिर से गति कैसे पकड़ पाएंगी और जिन लोगों का रोजगार छिन चुका है उन्हें वापस रोजगार कब तक मिल पाएगा. इसीलिए मजदूर वर्ग के लिए लॉकडाउन खुलने के बावजूद अभी भी उस ताले को खोलने की चुनौती बनी हुई है जिसमें उसकी दो वक्त की रोटी बंद है. देखिए इस गंभीर समस्या को दर्शाता यह कार्टून