क्या कोरोना विश्व की 10 प्रतिशत आबादी को चट कर जाएगा? भले ही न करे, लेकिन टिड्डी दल का वर्तमान आक्रमण आबादी के दसवें हिस्से के अन्न को चौपट कर जाएगा। लगभग 60 देशों में फैलकर पृथ्वी के पांचवें हिस्से को प्रभावित कर देता है। पिछले वर्ष अकेले राजस्थान में टिडि्डयां पांच लाख हैक्टेयर में करीब 150 करोड़ रुपए की फसलें चट कर गई थीं। पेश है पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की कलम से...जड़ से काटें
#LocustinIndia #Locust #LocustAttack2020