हरदोई: ट्रक लेकर फरार चोर को बिलग्राम पुलिस ने पकड़ा

Bulletin 2020-05-31

Views 1

बिलग्राम गाजियाबाद का ट्रक बिलग्राम 112 डायल को सूचना मिलने पर उस समय पकड़ लिया। जब वह ढाबे पर खड़ा था, वहीं ट्रक मालिक गोविंद यादव पुत्र अजब यादव निवासी गाज़ियाबाद को सूचना दी गई कि आपका चोरी हुआ ट्रक बिलग्राम में पकड़ लिया गया है। गोविंद यादव ने बताया कि ट्रक फैजाबाद पेट्रोल पंप पर लॉक डाउन से पहले खड़ा था, जिसको ड्राइवर छोड़कर भाग गया था। गोविंद यादव ने कहा कि मोहनलाल गंज चौकी से फोन भी आया था कि आपकी गाड़ी पेट्रोल पंप पर खड़ी है। इसको आकर ले जाओ जब गोविंद यादव मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचे, तो वहां उनको वह ट्रक नहीं मिला। कोतवाली मोहन लाल गंज से जानकारी मिली कि आपकी गाड़ी खड़ी थी अब यहां से पता नहीं कहां गई एक तरफ यह मोहनलाल गंज चौकी की भी बड़ी लापरवाही है। फिर गाड़ी मालिक ने पेट्रोल पंप से पता किया तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद ट्रक में लगा जीपीआरएस के माध्यम से लोकेशन पता की तो पता चला कि गाड़ी बिलग्राम में है। तो गोविंद यादव ने अपने मित्र करीबी शीबू खान निवासी बिलग्राम को बताया कि मेरी गाड़ी जो चोरी हुई थी। वह आपके बिलग्राम में है आप उस को पकड़वाने में मेरी मदद करें शीबू खान ने गाड़ी की जानकारी ली, तो पता चला कि वहां सदरपुर ढाबे के पास खड़ी हुई है। जिसको शीबू खान में डायल 112 को सूचना दी डायल 112 ने मौके पर पहुंचकर चोर सहित गाड़ी पकड़ ली। गाड़ी मालिक के अनुसार ट्रक के पीछे का कंटेनर पहिया बैटरी जिसकी कीमत 8 से 9 लाख थी, चोर महेंद्र सिंह शेखावत ने जिसको बेच दिया। वही बिलग्राम पुलिस ने जब चोर से पूछताछ की तो उसने बताया कि इससे पहले भी कई गाड़ियां चुरा चुका है। सूत्रों के मुताबिक इस चोरी में कोई बड़ा गैंग शामिल हो सकता है पुलिस जांच में लगी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS