शामली के कांधला क्षेत्र के गांव मलकपुर में निगरानी समिति बैठक का गठन किया गया। इस दौरान निरागनी समिति की बैठक का आयोजन कर ग्राम प्रधान द्वारा समिति के सदस्यों को शासनदेश के बारे में जानकारी देते हुए दूसरे जनपदों तथा राज्यों से आये लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को दिए जाने का आहवान किया गया। रविवार को क्षेत्र के गांव मलकपुर ग्राम प्रधान वकील जंग के आवास पर निगरानी समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान वकील जंग ने की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए गांव में अन्य राज्यों व जिलों से आये व्यक्तियों की सूचना तुरंत ग्राम प्रधान व कन्ट्रोल रूम को जरूर दें। जिसके संबंध में जारी शासनादेश के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जाये। बाहर से आये व्यक्तियों को उनके घरों मे ही 21 दिनों के लिए होम क्वारंटाईन कराते हुए जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी जाये। इस दौरान ग्राम प्रधान वकील जंग ने सैकड़ों लोगों को बैग साबुन सैनिटाइजर भी वितरित की।