A group of 13 Sri Lankan cricketers, comprising mostly bowlers, will resume training on Monday following the coronavirus hiatus, the country’s cricket board said on Sunday. Sri Lanka Cricket (SLC) said in a statement that a “selected squad of 13 members will undergo a 12-day ‘Residential Training Camp’ at the Colombo Cricket Club”. All players will strictly adhere to the health regulations imposed by the government in view of the COVID–19 pandemic.
कोरोना वायरस के कारण दुनिया भर में लगे लॉकडाउन के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है. क्रिकेट की दुनिया भी धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बाद अब श्रीलंका की टीम भी मैदान पर लौटने वाली है. श्रीलंका की 13 सदस्यीय क्रिकेट टीम कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रैक्टिस करने वाली है. आपको बता दें, महामारी के कारण श्रीलंका में मार्च से क्रिकेट ठप्प पड़ा हुआ है. तब इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका दौरे पर आयी थी लेकिन वह दौरे के शुरू में ही स्वदेश लौट गयी थी. यह श्रृंखला अब अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गयी है. श्रीलंका क्रिकेट ने बयान जारी करके कहा कि अभ्यास सत्र 12 दिन तक चलेगा जिसमें 13 खिलाड़ी भाग लेंगे.
#England #WestIndies #SriLanka