Salman Khan Donates 1 Lakh Hand Sanitizers To The Mumbai Police Amid Coronavirus. Bollywood superstar Salman Khan has provided 1 lakh bottles of hand sanitiser for Mumbai Police. The official Twitter handle of Maharashtra Chief Minister shared the news. The tweet read Thank you Salman Khan for providing 1 Lakh Hand Sanitizers to our Mumbai Police.
कोरोना वायरस जैसी महामारी के दौरान बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान लगातार मदद के लिए सामने आ रहे हैं। अब वो मुंबई के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के लिए आगे आए है.सलमान खान ने हाल ही में एक पर्सनल केअर ब्रांड 'FRSH' लॉन्च किया था। उन्होंने अपने ब्रांड के एक लाख हैंड सैनिटाइजर मुंबई पुलिस विभाग में दान किए हैं। देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है, ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
#SalmanKhan #UddhavThackeray #MumbaiPolice