आत्मनिर्भरता ( Selfdepend ) का मतलब है कि आपको अपने जरूरतों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर न रहना पड़े। आखिर आत्मनिर्भरता लायी कैसे जाए? तो आइए जाने How to be Selfdepend
हम लोग अपनी हर छोटी ओर बड़ी जरूरतो के लिए दूसरों पर निर्भर है। आपको बाल कटवाने हो या शेव करना, खाने के लिए अनाज-सब्जिया, हर तरह के कपड़े, दूध, घी हो या गॅस सिलिंडर, मकान बनाना हो या पीने का पानी, या इलाज कराना हो सब हमे खरीद कर लेना पड़ता है।