"भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा की हिट जोड़ी के एक नया गाना रिलीज़ किया गया है जिसे यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.इस गाने में दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा की जोड़ी काफी सुपरहिट फिल्मे दे चुकी है और अब कई सालो बाद इस जोड़ी को फिल्म 'भाग खेसारी भाग' में देखा गया.
खेसारी लाल यादव के चाहनेवालो ने इस गाने को बेहद पसंद किया है.खेसारी लाल और स्मृति सिन्हा के डांस और दोनों के केमस्ट्री को दर्शक अक्सर पसंद करते है.
"