भोजपुरी फिल्मो के स्टार गायक रितेश पांडेय और अभिनेता रितेश पांडेय ने लॉकडाउन में अपने चाहनेवालो दर्शको के मनोरंजन के लिए एक गाना रिलीज़ किया है जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे है.'लॉकडाउन में लूडो ' इस गाने को दर्शको ने इतना पसंद किया की यूट्यूब पर इसे मिलियंस व्यूज मिले है.
रितेश पांडेय दर्शको से मिल रहे इतने प्यार से काफी खुश है और उन्होंने अपने सभी चाहनेवालो का दिल से धन्यवाद किया.