"भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जुबली स्टार दिनेश लाल यादव की फिल्म 'ठीक से' अपना कदम रखने वाली एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कुछ नया करनी की सोच के साथ उतर रही है.इंडस्ट्री में कदम रखते ही सुपरस्टार के साथ फिल्म करने वाली रक्षा ने प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ फिल्म 'दोस्ताना ' में भी अभिनय किया है.
कई टीवी शो और रियलिटी शोज कर चुकी रक्षा भोजपुरी के अलावा हिंदी,और साउथ की फिल्मे भी करना चाहती है .बिहार की रहनेवाली रक्षा ने पढाई दिल्ली से ही की है. "