शुक्र अस्त 2020: 31 मई से हो रहें शुक्र अस्त, 8 जून तक नहीं होंगे मांगलिक काम | Boldsky

Boldsky 2020-05-30

Views 236

Venus, the giver of material pleasures, will set in the west on Sunday, 31 May. All the auspicious activities like marriage will stop with the death of Venus. Apart from this, natural calamities will be accompanied by thunderstorms and rains. This time will be painful for a big politician. The planet Venus will rise on 8 June. After this, there will be Manglik works. Venus is currently traveling in the Rohini constellation in its zodiac sign. Due to the arrival of the Sun planet in this constellation, the Venus planet will set in the western direction on May 31 at 7:16 pm. It will rise in the east direction on June 8 at 5:23 am. Due to this, there is loss of public wealth due to natural outbreaks, storms, storms plus rain.

भौतिक सुखों का दाता शुक्र ग्रह 31 मई रविवार को पश्चिम में अस्त हो जाएंगे। शुक्र ग्रह के अस्त होने से विवाह जैसे सभी मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा साथ आंधी और बारिश के योग बनेंगे। किसी बड़े राजनेता के लिए यह समय कष्टकारी रहेगा। शुक्र ग्रह का उदय 8 जून को होगा। इसके बाद मांगलिक कार्य हो सकेंगे। शुक्र ग्रह का वर्तमान समय में भ्रमण अपनी राशि वृष में रोहिणी नक्षत्र में हो रहा है। इसी नक्षत्र में सूर्य ग्रह के आ जाने के कारण शुक्र ग्रह 31 मई को पश्चिम दिशा में शाम 7:16 बजे अस्त हो जाएंगे। इसका उदय 8 जून को पूरव दिशा में तड़के 5:23 बजे होगा। इसके कारण कहीं-कहीं प्राकृतिक प्रकोप के कारण जन-धन की हानि, आंधी, तूफान के साथ बारिश के योग हैं। आचार्य अजय द्विवेदी जी से जानें शुक्र अस्त होने से क्या होगा बड़ा प्रभाव ।

#ShukraAstaIn2020 #ShukraAstaInKundli #ShukraAsta31May

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS