England scored 481-6 in 50 overs - eclipsing their own own record of 444-3, set against Pakistan at the same venue in 2016. Alex Hales hit 147 and Jonny Bairstow 139 as England briefly threatened to post 500 in the third ODI. Australia were bowled out for 239 in 37 overs as Adil Rashid took 4-47. While the innings of Hales and Bairstow, which both lasted 92 balls, laid the platform, skipper Eoin Morgan provided the late impetus with a rapid 67. The left-hander hit a 21-ball half-century - the fastest by an England player - in becoming his country's all-time top ODI run-scorer.
इंग्लैंड इस समय विश्व क्रिकेट की सबसे ताकतवर टीम है. इस टीम में नंबर एक से लेकर नंबर 11 तक सबमें बैटिंग करने की काबिलियत है. साल 2015 के बाद से इंग्लैंड की टीम बिलकुल अलग हो गयी है. यही वजह है कि इंग्लैंड ने साल 2019 में पहला विश्व खिताब अपने नाम किया. इंग्लैंड की टीम लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इतनी खतरनाक है. कि ये टीम एक बार वनडे क्रिकेट में 500 के स्कोर तक पहुँच गयी थी. आपको बता दें, साल 2018 में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज खेल रही थी. ये ऑस्ट्रेलिया की टीम आधी-अधूरी थी. नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा था. क्योंकि इससे पहले बॉल टेम्परिंग की वजह से ऑस्ट्रेलिया हिला हुआ था. इसका भरपूर फायदा इंग्लैंड ने उठाया. पांच मैचों की वनडे सीरीज को 5-0 से जीता. पर तीसर मैच में 6 विकेट खोकर 481 रन बना डाले.
#AlexHales #ENGvsAUS #JasonRoy