मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष 30 मई को पूरा होगा। आमतौर पर ऐसे मौकों को सरकारें और राजनीतिक दल अपने पक्ष में भुनाते रहे हैं। सरकारें आम जनता के बीच सभा समारोह की झड़ी लगा देती हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा तो छोटे से छोटे मौके को बड़ा बनाने में नहीं चूकती। फिर यह तो एक तरह से सरकार के छह वर्ष का जश्न है। पेश है पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी की कलम से...सकारात्मक हो जश्न
#ModiGovernment2.0 #PMModi #मोदीसरकारकेदूसरेकार्यकालकापहलावर्ष