Corona patients admitted to covid Hospital in Prayagraj created a ruckus on Thursday. Angry patients came out of the hospital due to lack of water for hours and they made noises for a long time. While expressing their anger, the patients listened to the employees present there.
प्रयागराज के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना के मरीजों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. घंटों पानी नहीं मिलने से नाराज मरीज हॉस्पिटल से बाहर आ गए और उन्होंने देर तक शोर-शराबा किया. मरीजों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
#Coronavirus #Pryagraj #CoronaPatients