आगरा जिले में लाकडाउन खुलने की उम्मीद में सड़क किनारे फड़ लगाने की तैयारी के दौरान एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हो गया। थाने के समीप ऐसी घटना होने की सूचना मिलते ही मौके पर फोर्स पहुंच गया और मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही की तैयारी कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना लोहामंडी के अंतर्गत बलदेव गंज के निकट एक ही समुदाय के लोग सड़क किनारे फड़ लगा कर पान और सब्जी बेचने का काम करते हैं। 1 जून से लाकडाउन खुलने की उम्मीद के बाद आज सुबह वहां लोगों ने अपनी फड़ लगाने की तैयारी शुरू की और साफ सफाई करने के दौरान ही जगह को लेकर याकूब और अजमल में झगड़ा हुआ और कुछ ही देर में दोनो पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। पथराव और मारपीट के दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। सीओ लोहामंडी नम्रता श्रीवास्तव के अनुसार दोनो पक्षो के तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं।सभी पर कार्यवाही की जा रही है।