थाने के गेट के सामने बीच सड़क पर नशेड़ी का ड्रामा, तमाशबीन बनी रही पुलिस

Bulletin 2020-05-29

Views 15

अमेठी. पुलिस की बड़ी-बड़ी कार्यवाही के बीच कुछ तस्वीरें ऐसी सामने आ ही जाती हैं जो पुलिसिंग पर सवाल खड़ी कर जाती है। अब जिले के जामो थाने के गेट के सामने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कौन है जो पुलिस की कार्यशैली पता ऊंगली नही उठाएगा? वीडियो में आप देख सकते हैं एक नशेड़ी थाने के गेट के सामने ड्रामा कर रहा, और बगल से चार पहिया वाहन गुजर रहा। ऐसे में कब अनहोनी हो जाए इसका किसी को अंदाजा ही नही। दरअस्ल लाकडाउन में पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को घरों में रहने की हिदायत के साथ हर वक़्त सड़क पर है। बावजूद इसके जिले के जामो थाने के गेट के ठीक सामने सड़क पर एक नशेड़ी ड्रामा कर रहा है। इधर से गुजरने वाले लोग रुककर उसका ड्रामा देख भी रहे हैं। हैरत की बात ये है कि इस लाकडाउन में कानून का पाठ पढ़ाने वाली पुलिस भी तमाशबीन बनी खड़ी होकर नशेड़ी का ड्रामा देखती रही। सवाल ये है कि जब थाने के सामने पुलिसिंग इस तरह लचर है तो क्षेत्र में आलम क्या होगा बखूबी अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे आधे घंटे से ज्यादा चले इस ड्रामे ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों की माने तो उक्त नशेड़ी आए दिए कभी बाजार कभी कस्बे में ऐसा करता है। वही अमेठी पुलिस के जिम्मेदारो का कहना है कि मामले में कार्यवाही की जा रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS