देश, विदेश और प्रदेश में व्यापार का हॉट स्पॉट यानि चारदीवारी के बाजारों को लेकर सरकार का रुख सकारात्मक नजर आ रहा है। व्यापारिक संगठनों की लगातार मांग और शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या में लगातार होने वाली कमी के कारण अब बाजारों को एक जून से खोलने की तैयारी है लेकिन इसके लिए क्या नियम हों.. इस बारे में फिलहाल संशय बना हुआ है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का कहना हे कि चारीदीवारी के बाजरों में करीब सत्तर प्रतिशत व्यापारी शहर के बाहरी क्षेत्रों से आते हैं। यानि एक बार अगर किसी की भी जरा सी चूक से संक्रमण फैला तो फिर से पूरा शहर चपेट में आ सकता है। इसे लेकर क्या गाइड लाइन हो इसी पर विचार विमर्श जारी है। अच्छा संकेत यह भी है कि जयपुर शहर में धीरे—धीरे पुलिस की सख्ती कम हो रही है और साथ ही लगातार कर्फ्यू का दायरा भी कम होता जा रहा है।