जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले की एक और साजिश को नाकाम किया गया है. सेना ने पुलवामा के अयानगुंड इलाके में एक सैंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया. इस कार में 40-45 किलो आईईडी मिला।
#Pulwama #Jammu&Kashmir #पुलवामामेंएकऔरआतंकीहमलेकीसाजिशनाकाम