Throughout the years, we have seen players with great class in international cricket. Also, there have been many impactful bowlers who bowled tremendously well and kept on imposing pressure on the opposition in a consistent manner. Some of them have been so impactful that they started their spells with a wicket. Here is the list of the bowlers who have struck with a wicket right in the first ball of an ODI match the most number of times.
हर गेंदबाज की कोशिश होती है. कि वो अपनी टीम को जल्दी से विकेट लेकर दें. इससे उन्हें तो फायदा होता ही है. साथ ही टीम को बहुत फायदा होता है. कई मर्तबा ऐसा भी देखने को मिला है. जब मैच की पहली गेंद पर ही गेंदबाज ने अपनी टीम को विकेट निकालकर दिया है. इससे बेहतरीन शुरुआत किसी टीम के लिए और क्या हो सकती है? पर पहली गेंद पर विकेट निकालना इतना आसान काम नहीं होता. क्योंकि कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर पारी की शुरुआत करने आता है. तो उसकी कोशिश रहती है कि विकेट न गंवाउ और पहले पावरप्ले में रक्षात्मक ढंग से खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाऊं. लेकिन, कुछ गेंदबाज इस मामले में बाजी मार ले गए हैं. आज हम आपको उन चार गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने मैच की पहली गेंद पर एक बार नहीं बल्कि कई बार विकेट लिया है.
#ChamindaVaas #ZaheerKhan #WasimAkram