More liquidity needs to be pumped in the market to boost the coronavirus-hit economy and states should come forward with Rs 20 lakh crore, while another Rs 10 lakh crore can be harnessed from public-private investment, Union Minister Nitin Gadkari said on Tuesday.
सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए राज्य सरकारों को और 20 लाख करोड़ रुपये देना चाहिए. सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं सूक्ष्म-मध्यम-लघु उद्योग नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की है. राज्य सरकारों को 20 लाख करोड़ रुपये बाजार में देना चाहिए.
#NitinGadkari #SpecialPackage #EconomicPackage