delhi-farmers-pappan-singh-will-send-his-10-laborers-by-plane-to-their-home-in-bihar
दिल्ली। लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते प्रवासी मजदूरों के सामने विषम हालात हैं। ऐसे में उनके पास घर लौटने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। मजदूर भूखे-प्यासे सड़कों पर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जा रहें। देशभर से मजदूरों की बदहाली की तस्वीरें भी सामने आ रही है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इनके के लिए मसीहा बनकर सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं दिल्ली के पप्पन सिंह।