The health ministry gave a press conference on the current state of the corona virus in the country. The Joint Secretary of the Ministry of Health stated that with each lockdown the percentage of people recovering from infection in our country has increased. Love Aggarwal said that compared to other countries of the world, we have far fewer cases of infection. Apart from this, we are also in a better position in terms of mortality.
देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने बताया कि प्रत्येक लॉकडाउन के साथ हमारे देश में संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत बढ़ता चला गया है। लव अग्रवाल ने कहा कि दुनिया के अन्य देशों की तुलना में हमारे यहां संक्रमण के मामले काफी कम रहे। इसके अलावा मृत्यु दर के मामले में भी हम ज्यादा बेहतर स्थिति में हैं।
#Coronavirus #RecoveryRate #oneindiahindi