भोपाल के हमीदिया अस्पताल में पीपीई किट पहनने से आधा दर्जन कर्मचारी गश खाकर गिर पड़े। अचानक स्टाफ के बीमार होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों के मुताबिक इस बार सप्लाई की गई पीपी किट में चढ़ाई गई पन्नी की वजह से स्टाफ की तबीयत खराब हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि पीपीई किट पहनने से उन्हें घबराहट होने लगी दरअसल ये वाली पीपीई किट नई सप्लाई की थी। इनकी मोटाई पहले की पीपीई किट से ज्यादा थी। इसमें प्लास्टिक की एक लेयर अलग से लगाई गई है। यही वजह है कि इस किट में हवा बिल्कुल भी अंदर नहीं आ रही थी। ऐसे में जब कर्मचारियों ने ये किट पहनी तो उन्हें तेजी से पसीना आया और सांस लेने में परेशानी हुई। इससे सभी को चक्कर आ गए। राहत की बात यह है कि किसी भी कर्मचारी की हालत गंभीर नहीं है।