Today is Vinayak Chaturthi. It is celebrated on the Chaturthi of Shukla Paksha every month. Lord Ganesha is worshiped on this day. Lord Ganesha holds the first position among all the gods. Worshiping Ganesha on this day gives you special results. Lord Shri Ganesha is called Vighnaharta, Vighnaharta i.e. the God who defeats all sorrows. That is why Vinayaki Chaturthi and Sankashti Ganesh Chaturthi are fasted to please Lord Ganesha.
आज विनायक चतुर्थी है. इसे हर महीने शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. इस दिन भगवान श्री गणेश की पूजा- अर्चना की जाती है. गणेश जी सभी देवताओं में प्रथम स्थान रखते हैं. इसदिन गणेश जी की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. भगवान श्री गणेश को विघ्नहर्ता कहा जाता है, विघ्नहर्ता यानी सभी दु:खों को हरने वाले देवता. इसीलिए भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए विनायकी चतुर्थी और संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत किया जाता हैं.आज के दिन आपको भूलकर भी इन कार्यों को नहीं करना चाहिए।
#Vinayakachaturthi #Ganeshpuja