शहर कांग्रेस कमेटी नीमच के कार्यवाहक अध्यक्ष मुकेश क़ालरा ने अपने साथियों के साथ MPEB के घरेलू और औद्योगिक इकाइयों के अधिक राशि की बिल आने पर बिल दहन कर सरकार से तीन माह के बिल न लेने का अनुरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। वही BJP सत्ता के नशे में चुर है। वंही कांग्रेस का नशा उतर गया है और वे सकारात्मक विपक्ष की भूमिका कम से कम नीमच में पर्यटन कर रहा है।