BJP MP from West Delhi, Parvesh Verma, who is in the discussion about his statements, is again in the headlines. He compared Rahul Gandhi to the Corona virus, while referring to the behavior of Congress leaders as embarrassing to the nation, and asked to send Sonia Gandhi, Priyanka Gandhi and Rahul Gandhi to the Quarantine Center. Even when politics heated up on the matter, Parvesh Verma did not back down from his words. And again without a name, the Gandhi family is fiercely targeted
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा फिर सुर्खियों में है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना जहां कोरोना वायरस से कर डाली, वहीं कांग्रेसी नेताओं के बर्ताव को देश को शर्मसार करने वाला बताते हुए सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को क्वारंटीन सेंटर में भेजने की बात कही. जब मामले पर राजनीति गरमाई तो भी प्रवेश वर्मा अपने बातों से पीछे नहीं हटे. और फिर से बिना नाम लिए गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है
#ParveshVerma #GandhiFamily #oneindiahindi