these days in which a dead body is shown on a bed in the ward of a hospital in Mumbai. Investigation is being investigated in the case of this video. BMC has ordered an inquiry. At the same time, politics has also started regarding this. BJP MLA Nitesh Rane on Sunday tweeted this clip and slammed the urban body that runs the hospital.
कोरोना वायरस की महामारी के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल है जिसमें मुंबई के एक अस्पताल के वार्ड में एक बिस्तर पर एक शव को रखा दिखाया गया है. इस वीडियो के मामले में जांच की जांच रही है. बीएमसी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बीजेपी विधायक नीतेश राणे ने रविवार को इस क्लिप को ट्वीट करते हुए अस्पताल का संचालन करने वाले नगरीय निकाय को आड़े हाथ लिया है.
#RajawadiHospital #Mumbai #Coronavirus