दो माह बाद घरेलू उड़ान शुरू, पहली फ्लाइट बेंगलुरू से पहुंची जयपुर

Patrika 2020-05-25

Views 110

दो माह बाद पहली फ्लाइट एयर एशिया की पहुंची जयपुर
— बेंगलुरु से आई है फ्लाइट जयपुर
— थर्मल स्क्रीनिंग के बाद मिलेगा सामान
— डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाया यात्रियों से
— उसी के बाद एयरपोर्ट से बाहर जाने की दी अनुमति
जयपुर। देशभर में करीब 2 माह से बंद घरेलू उड़ाने आज से शुरू हो गई। राज्य सरकार की ओर से देर रात नई गाईड लाइन तय होने के बाद कई फ्लाइट रदद कर दी गई। वहीं दूसरे राज्यों से भी फ्लाइट प्रस्थान की अनु​मति नहीं मिली। आज पहली फ्लाइट दो माह बाद जयपुर एयरपोर्ट पर बेंगलुरू से आई। एयर एशिया की फ्लाइट आज सबसे पहले जयपुर पहुंची। एयरपोर्ट पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। यात्रियों से डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाने के बाद ही उन्हें बाहर निकलने दिया। यही फ्लाइट थोड़ी देर बाद यात्रियों को लेकर वापस बेंगलुरू रवाना हुई।




आज 20 फ्लाइट का शेडयूल तय था, लेकिन उसमें देर रात परिवर्तन कर दिया गया। सुबह आगरा से आने वाली एयर ​इंडिया की फ्लाइट रदद कर दी गई। इसके साथ ही स्पाइस जेट की 8 में से 6 फ्लाइट रद्द कर दी गई। अब करीब 13 फ्लाइट ही आज जयपुर एयरपोर्ट से जाएंगी। एयरपोर्ट प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार परिस्थितियों को देखते हुए इसमें परिवर्तन भी किया जा सकता है। सुबह 5 बजकर 45 मिनट पर सूरत जाने वाली स्पाइस जेट की फ्लाइट पर रद्द हो गई।


फ्लाइट के शेडयूल में अचानक हुए परिवर्तन से यात्री परेशान हुए। उन्होंने अपने गंतव्य तक पहुंचने की पूरी तैयारी कर ली थी। कई तो एयरपोर्ट भी पहुंच गए। उन्हें उसके बाद पता चला की फ्लाइट रद्द हो गई है।

राज्य सरकार ने देर रात दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के भी क्वारंटाइन अनिवार्य किया। आज से जयपुर से दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, गुवाहाटी, उदयपुर आदमपुर, कोलकाता, वाराणसी, अमृतसर आदि शहरों के लिए फ्लाइट जाएंगी

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS