टिड्डी दल ने फिर बोला धावा

Patrika 2020-05-24

Views 233


ग्राम पंचायत खोराबीसल क्षेत्र में टिड्डी दल पंहुचा
दल को भगाने में जुटे ग्रामीण

पाकिस्तान से आए हुए टिड्डी दल ने रविवार शाम एक बार फिर राजधानी जयपुर के आसपास के क्षेत्र में हमला बोला। जानकारी के मुताबिक जयपुर के आमेर क्षेत्र में रविवार शाम तकरीबन ७ बजे एक बार फिर टिड्डी दल नजर आया। आमेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खोराबीसल क्षेत्र में यह टिड्डी दल पंहुचा जिसे देखकर स्थानीय ग्रामीण और किसान एकबारगी परेशान हो उठे लेकिन इसके बाद वह मिलकर इसे भगाने में जुट गए। ग्रामीण बर्तन, पीपे, ढोल, नगाड़े तो बजा ही रहे थे साथ ही उन्होंने पटाखे भी फोड़े जिससे टिड्डी दल यहां नहीं रुक सके। ग्रामीणों ने सूखा गोबर और कचरा जलाकर धुंआ भी फैलाया और टिड्डी दल को भगाने में जुट गए। ग्रामीणों का कहना था कि यदि टिड्डी दल ने रात को यहां पड़ाव डाल दिया दिया तो सुबह होते ही यह क्षेत्र के फसल, पेड़ पौधे, फल सब्जियां सब नष्ट करे देंगी। जिससे किसानों को नुकसान होगा। गौरतलब है कि जयपुर जिले में टिड्डी दल का यह तीसरा हमला है। इससे पूर्व शनिवार को भी टिड्डी दल ने आमेर के साथ ही कालवाड़, रेनवाल, जयसिंह पुरा खोर, नायला, हरमाड़ा में हमला किया था और १० मई को भी टिड्डी दल आमेर पंहुचा था, लेकिन अच्छी बात यह रही कि जिस तरह लाखों की संख्या में टिड्डी दल जयपुर जिले के गांवों में पहुंचा था उसके अनुसार ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाया। वहीं कृषि विभाग का भी कहना था कि टिड्डी हमले का खतरा अभी टला नहीं है। पाकिस्तान से आने वाले टिड्डी दल हवा के रुख के साथ सीमावर्ती जिलों से फिर जयपुर की ओर रुख कर सकते हैं और हुआ भी यहां। रविवार सुबह क्षेत्र में कोई टिड्डी दल नहीं था लेकिन रात को फिर टिड्डियां यहां आ गई। जिन पर नियंत्रण के प्रयास किए जा रहे हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS