चुनावी रंजिश में प्रधान के घर पर दर्जनों लोगों ने किया जानलेवा हमला सीसीटी

Bulletin 2020-05-24

Views 2

चुनावी रंजिश में प्रधान के घर पर दर्जनों लोगों ने किया जानलेवा हमला सीसीटीवी में कैद हमला। चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने मौजूदा ग्राम प्रधान के घर पर जानलेवा हमला कर दिया भीड़ की शक्ल में दरवाजे पर पहुंचे दर्जनों लोगों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़कर दरवाजा क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया जिसके खिलाफ प्रधान पुत्र की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शनिवार की रात क्षेत्र के गांव जठियापुर निवासी ग्राम प्रधान नीलम दीक्षित के घर पर चुनावी रंजिश के चलते धीरज दीक्षित के साथ भीड़ की शक्ल में पहुंचे कई दर्जन लोगों ने अचानक हमला बोल दिया। सबसे पहले मेन गेट को तोड़कर घर में दाखिल होने का प्रयास किया। लेकिन मजबूत लोहे का गेट तोड़ने में कामयाब नहीं हो सके जिसके बाद दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर उनकी नजर पड़ी जिसे उन्होंने तोड़ दिया। बाद में उक्त दर्जनों लोग मकान के पीछे वाले दरवाजे पर पहुंचे। जिसे उन्होंने कुल्हाड़ी हथौड़े आदि से तोड़कर घर में दाखिल हो गए और परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया। सारा घटनाक्रम मकान के अंदर लगे कैमरे में कैद हो गया। ग्राम प्रधान पुत्र सचिन दीक्षित ने बताया इन सबके बीच उसने पुलिस को फोन कर पूरी घटना से अवगत कराया था। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सीओ नवनीत कुमार नायक,कोतवाल जसबीर सिंह भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और घर को चारों तरफ से घेर कर अंदर दाखिल हुए। जहां उन्होंने दो आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया। ग्राम प्रधान पुत्र सचिन ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि बीती रात विपक्षी धीरज दीक्षित पुत्र हरीश दीक्षित, शेखर दीक्षित, विपिन कब आया दीक्षित उर्फ रिंकू, रामन अदि थे। 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS